सीएसडीएस के संजय कुमार ने झूठे चुनावी डेटा के लिए माफी मांगा।
जिस संस्था को #फोर्ड_फाउंडेशन डोनेट करता हो, उसका गुलाम कभी भारत और उसके #लोकतंत्र का शुभ चाहेगा?
अभी भारत के खिलाफ #राहुल_गांधी के नेतृत्व में सभी वैश्विक ताकत लगा हुआ है। वो अपने सभी मोहरे को मैदान में उतार चुका है।
#सीएसडीएस का संजय कुमार भी फोर्ड फाउंडेशन का एक गुलाम है। जिसने पहले एक फेक डेटा षड्यंत्र पूर्वक रखा, जिसे राहुल गांधी सहित सभी #वामपंथी_इकोसिस्टम ने लपक लिया और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर भ्रांति फैलाया।
अब संजय कुमार मासूमों की तरह अपनी गलती मान पोस्ट डिलीट कर रहा है। लेकिन उसने जितना गंध फैलाया उसका क्या? वो अपना ट्वीट डिलीट किया है, लेकिन वर्चुअल दुनिया से उसका फैलाया हुआ झूठ कभी डिलीट होगा?
संजय कुमार का ये झूठ ईरादतन अपराध है। इसलिए इसपर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। संजय कुमार इस मासूम तर्क से नहीं बच सकता की उसके जूनियर ने उसे गलत डेटा पकड़ा दिया था। यदि जूनियर ने गलत डेटा पकड़ाया तो उसको वेरिफाई करने की जिम्मेदारी किसका था?
No comments: